1 जून : क्रिकेट के मैदान में आज ही के दिन हुई थी पाकिस्तान की सबसे बड़ी बेइज्जती
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आज ही के दिन ठीक 21 साल पहले क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ था जिसकी कल्पना भी शायद किसी ने नहीं की थी। 1999 विश्व कप में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। यह बात 1999 विश्व की है। इस विश्व कप में पाकिस्तान ने शानदार आगाज किया था। लगातार जीत के बाद पाकिस्तान के आक्रमण को रोकना विरोधियों के लिए मुश्किल हो रहा था। अगल मैच बांग्लादेश के साथ था। वो टीम जिसने विश्व कप में कभी कोई मैच नहीं जीता था।
पाकिस्तान ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 224 रन का लक्ष्य था। ये लक्ष्य कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा नहीं लग रहा था। लेकिन पहले ही ओवर में पाकिस्तान को झटका लग गया। ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी दो रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 161 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 62 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
वसीम अकरम की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ हुई फजीहत के बाद पाकिस्तान ने हार की हैट्रिक भी लगाई। बांग्लादेश के खिलाफ मिली 62 रन की हार के बाद पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका से भी तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी और पाकिस्तान को हार की हैट्रिक लगाने में भारत ने आखिरी काम किया। भारतीय टीम ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने विजय अभियान को जारी रखा। 1999 विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 47 रन से करारी शिकस्त दी थी।