अमेरिका में गैरकानूनी रूप से रहने वाले 11 भारतीय विधार्थी गिरफ्तार

0

वाशिंगटन, 24 अक्टूबर – अमेरिका में गैरकानूनी रूप से रह रहे मामले में 15 विधार्थियों को अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्सेमेंट प्रशासन ने गिरफ्तार (arrest) किया है। इनमे से 11 भारतीय विधार्थी भी शामिल है। इन विधार्थियों को बोस्टन, वाशिंगटन , ह्मूस्टन सहित अन्य राज्यों से बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

इनमें भारतीय विधार्थियों के साथ लीबिया के दो, सेनेगल और बांग्लादेश के एक-एक विधार्थी शामिल है। यह गिरफ़्तारी ऑप्टिकल इल्युजन मुहीम का एक भाग है । इसके तहत विदेशों से आये ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कार्यक्रम का गलत इस्तेमाल कर अमेरिका में रह रहे विधार्थियों पर नज़र रखी जाती है।

ओटीपी के तहत विदेशी विधार्थी को उनके शिक्षा से संबंधित क्षेत्र में अमेरिका में एक वर्ष रहने की परमिशन दी जाती है। अगर विधार्थी एसटीईएम के प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का विकल्प चुनते है तो उन्हें वहां 24 महीने रहने की परमिशन मिलती है। गिरफ्तार किये गए विधार्थियों ने जो अस्तित्व में नहीं उन कंपनियों में काम करने का दावा किया था।

You might also like
Leave a comment