नहीं रुक रही हैवानियत… दिल्ली में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पड़ोसियों ने देखा खून से लथपथ
नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – हैवानियत रुकने का नाम नहीं ले रही। तमाम कानून और घटनाओं का हश्र देखने के बावजूद भी हवस के दरिंदे मासूमों को कुचल रहे हैं। एक और ‘निर्भया’ कांड को दोहराने की घटना राजधानी नई दिल्ली में हुई थी, दिल्ली फिर शर्मसार हुई है। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने 12 साल की एक बच्ची का यौन शोषण किया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर कृष्ण (33) बताया जा रहा है। वह हत्या के चार मामलों में शामिल है।
पुलिस खंगाल रही फुटेज : आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पड़ोसियों ने पीड़िता को खून से लथपथ देखने के बाद पुलिस और उसके माता-पिता को सूचना दी। बच्ची को पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स के लिए रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 307 (हत्या का प्रयास) और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।