145 जिले बन सकते है नए कोरोना हॉट स्पोर्ट, जल्द उठाने होंगे सख्त कदम

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने 145 ऐसे नए जिलों की पहचान की है, जो आने वाले दिनों में कोरोना का हॉट स्पॉट बन सकते है। सरकार का कहना है कि अगर इन जगह सख्त कदम नहीं उठाए गए तो जल्द ही ये भी कोरोना हॉट स्पॉट बन जाएंगे।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि पूर्वी भारत कोरोना का अगला हॉट स्पॉट बन सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल और ओडिशा समेत अन्य 12 राज्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर लौट के आए है। ऐसे में यहां कोरोना का खतरा बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस में लगातार इजाफा हो रहा है।

सरकार ने जिन 145 जिलों की पहचान की है वहां अभी करीब 2147 कोरोना के केस हैं। 26 जिलों में 20 से ज्यादा केस हैं। आधे से ज्यादा जिले असम, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मध्यप्रदेश में हैं।

You might also like
Leave a comment