राहुल गांधी के ग्रीन जोन वाले वायनाड में कोरोना के 15 नए केस, चेन्नई से लौटे ट्रक ड्राइवर ने किया संक्रमित
कोच्चि : समाचार ऑनलाइन – देश के ग्रीन जोन में शामिल केरल के वायनाड में कोरोना वायरस के एक साथ 19 नए एक्टिव केस मिले हैं। संक्रमित पाए गए ज्यादातर लोग ट्रक ड्राइवर के संपर्क में आए थे, जो हाल ही में चेन्नई के कोयंबेदू मार्केट से लौटे हैं। 2 मई को इस ट्रक ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही वायनाड का ग्रीन जोन का स्टेटस खत्म हो गया। एक हफ्ते के अंदर ट्रक ड्राइवर की बीवी, मां, बेटी, दामाद, बेटे और पोते कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वायनाड में डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर आर. रेणुका बताती हैं, ‘पहला संक्रमित ट्रक ड्राइवर चेन्नई के कोयंबेदू मार्केट से 26 अप्रैल को लौटा था। उसे होम क्वॉरंटाइन के लिए कहा गया था। 28 अप्रैल को उसके सैंपल लिए गए थे।
2 मई को उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। दरअसल, ट्रक ड्राइवर के घर में एक शादी थी। यही वजह है कि ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। ट्रक ड्राइवर के संपर्क में आने के बाद दो पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक, इनमें से एक पुलिसकर्मी डीएसपी के गनमैन थे। लिहाजा ऐहतिहातन एसपी और डिप्टी एसपी होम क्वारंटाइन हो गए हैं। एक वक्त में केरल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में दूसरे-तीसरे नंबर पर था, लेकिन राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जिस तरह से हालात को संभाला, पूरे देश में उसकी तारीफ हुई।
केरल में ज्यादातर मरीज ठीक हो चुके हैं। जो नए केस आ रहे हैं, वो भी सिंगल डिजिट में ही हैं। कई दिनों तक तक नए केस आए भी नहीं हैं, लेकिन गुरुवार को केरल में 26 नए केस मिले, जो 30 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है। शुक्रवार को 15 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में अब राज्य में 52 एक्टिव केस हैं। इनमें से 22 हाल ही में दूसरे राज्यों से लौटे हैं।