ईद पर जहरीली शराब पीने से अब तक 16 की मौत, कइयों की हालत गंभीर

0

ढाका : समाचार ऑनलाइन – बांग्लादेश में ईद के मौके पर जहरीली शराब पीने की वजह से दो अलग-अलग घटनाओं में करीब 16 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि करीब दर्जन भर अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। अधिकारी ने बताया, ‘मिलावटी शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से कुछ लोगों की अपने घरों पर ही मौत हो गई जबकि कुछ ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।’

ईद के जश्न में हुआ हादसा –
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही जगहों पर ईद के दिन जश्न का आयोजन हुआ था जहां शराब भी परोसी जा रही थी। दिनाजपुर में शराब पीकर मरने वालों में अब्दुल मतीन, अजीजुल इस्लाम, अमृतो रॉय और सोहेल राना समेत 10 लोग शामिल हैं। उधर रंगपुर में भी 6 लोगों की मौत हुई है। बीमारों को बीरमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेल्थ ऑफिसर सुलेमान उस्मान ने बताया कि मारे गए ज्यादातर लोग मजदूर थे और ईद के दिन देसी शराब का सेवन कर रहे थे। जहरीली शराब से मरने वालों में कम से कम दो महिलाऐं भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में स्थानीय शराब विक्रेता अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया गया है।

You might also like
Leave a comment