मोदी 2.0 : नए सांसद सत्र पर तीन तलाक सहित ‘इन’ अहम बिलों पर रहेगी देशभर की निगाहें

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के बाद आज से लोकसभा का 17वा सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले रविवार को मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी । इस बैठक में सरकार की तरफ से तीन तलाक बिल और कई दूसरे अहम बिलों पर दूसरे दलों का सहयोग मांगा।

सत्र में आज और कल नए चुने गए सांसदों शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चयन होगा। गुरुवार को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसके बाद अगले महीने की 5 तारीख को नए वित्त मंत्री आम बजट पेश करेगी।

26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में तीन तलाक, केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान, नागरिकता संशोधन जैसे कई अहम बिल पेश करेगी। सरकार की कोशिश तीन तलाक बिल को पास कराना है. जदयू ने पहले ही कह दिया है कि वह तीन तलाक बिल में सरकार का साथ नहीं देगी।

विपक्ष का मनोबल काफी कमजोर

लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद राजग जहां आत्मविश्वास से भड़ी हुई है वही विपक्ष का मनोबल काफी कमज़ोर नज़र आ रहा है. अभी तक कांग्रेस संसदीय दल का नेता नहीं चुन पाई है. कांग्रेस को इस बार भी प्रतिपक्ष के लिए जरुरी 55 सीट जीत नहीं पाई है.

आम बजट पर होगी सबकी नज़रें

अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने 5 लाख की आय पर इनकम टैक्स में छूट तो दी थी लेकिन इसे स्लैब में शामिल नहीं किया थ । अब देखना होगा कि वित्त मंत्री छूट को स्लैब में शामिल करती है या मिडिल क्लास को राहत देने के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा बढाती है ।

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद को लेकर सस्पेंस कायम

सरकार ने प्रोटोम स्पीकर की जिम्मेदारी वीरेंद्र कुमार को सौपी है. बताया जा रहा है कि कुमार को ही स्पीकर बनाया जाएगा। सरकार डिप्टी स्पीकर का पद बीजद या वाईएसआर को सौपना चाहती है ।

रेड्डी को मिल चुका है डिप्टी स्पीकर का ऑफर
हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी को इस पद का प्रस्ताव दिया था । लेकिन अमित शाह ने इसके लिए राजग में शामिल होने की शर्त रखी थी।  रेड्डी ने कहा कि अगर सरकार आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देती है तो इस प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता हैं ।
You might also like
Leave a comment