पिंपरी चिंचवड़ मनपा के बजट में 249 करोड़ के उपसुझाव
February 25, 2021
स्थायी समिती ने मंजूरी; अब आम सभा में होगी चर्चा
पिंपरी। कोविडकाल में आमदनी पर विपरीत असर होने के बावजूद पिंपरी चिंचवड़ मनपा का सालाना बजट 7112 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। अब उसमें स्थायी समिति ने 249 करोड़ रुपए के उपसुझाव पेश किए हैं। सड़क डामरीकरण, पानी की टँकी, पाइपलाइन, पेविंग ब्लॉक, स्ट्रीट लाइट आदि प्रभागावार विकासकामों को प्रधानता देते हुए मनपा बजट में 249 करोड़ 29 लाख रुपए के उपसुझाव पेश किए हैं। हालांकि इन कामों के लिए बजट का मूल ढांचा न बदलते हुए निधि वर्गीकरण की युक्ति भी की गई है। नतीजन स्थायी समिति ने 7112 करोड़ रुपए का ही बजट मंजूर कर अंतिम मंजूरी के लिए आम सभा के पास भेजा है।
मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने 18 फरवरी को सन 2021-2022 वित्त वर्ष के लिए मूल 5559 करोड़ और केंद्र व राज्य सरकार की पुरस्कृत योजनाओं समेत 7112 करोड़ रुपए का बजट स्थायी समिति के समक्ष पेश किया था। पांच दिन तक अध्ययन करने के बाद गत दिन स्थायी समिति ने इस बजट में 249.29 करोड़ रुपए के 19 उपसुझाव पेश करते हुए बजट को मंजूरी दी। इस सभा की अध्यक्षता स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे ने की। उपसुझाव देते वक्त एलबीटी, करसंकलन, निर्माण कार्य अनुमति, लाइसेंस विभागों की आमदनी में कोई बढ़ोतरी नहीं हो सकेगी, इसे ध्यान में लेकर बजट की जमा मद में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। निधि वर्गीकरण का रास्ता अख्तियार करते हुए ये उपसुझाव दिए गए हैं। ऐसे में केवल बजटीय आबंटन में फेरबदल होंगे न कि बजट में, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है।
स्थायी समिति द्वारा दिए गए उपसुझाव आगे की कार्यवाही के लिए लेखा विभाग के पास भेजे गए हैं। यहां कौन से उपसुझाव ग्राह्य और कौन से अग्राह्य साबित होंगे? यह तय करने के बाद पूरा बजट मनपा की सर्वसाधारण सभा के समक्ष अंतिम मंजूरी के लिए पेश किया जायेगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद 1 अप्रैल से नए बजट की अमलबाजी शुरू की जाएगी। स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे ने बताया कि, शहर विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना और विकासकाम सुझाये गए हैं। इसके लिए प्रशासन के बजट में से ही आबंटन वर्गीकरण किया जाएगा न कि बजट में कोई बढ़ोतरी की जाएगी। एक तरह से स्थायी समिति ने मनपा आयुक्त द्वारा पेश किए बजट को ही मंजूरी दी है।
उपसुझावों का ब्यौरा
1) अ प्रभाग : 5 करोड़ रुपये
2) क प्रभाग : 1 करोड़ 24 लाख रुपये
3) ड प्रभाग : 1 करोड़ रुपये
4) इ प्रभाग : 3 करोड़ 10 लाख रुपये
5) फ प्रभाग : 11 करोड़ रुपए
6) फ प्रभाग : 4 करोड़ 72 लाख रुपये
7) महापौर निधि : 15 करोड़ 65 लाख रुपये
8) पर्यावरण विभाग : 8 करोड़ रुपये
9) नागर वस्ती विकास योजना : 10 करोड़ रुपये
10) आंबेडकर भवन : 10 करोड़ रुपये
11) पिंपले – निलख (प्रभाग 26) : 49 करोड़ 55 लाख रुपये
12) इंद्रायणीनगर (प्रभाग 8) : 8 रुपये
13) इंद्रायणीनगर (प्रभाग 8) : 1 करोड़ 50 लाख रुपये
14) भोसरी गावठाण (प्रभाग 7) : 6 करोड़ 60 लाख रुपये
15) वाकड – पुनावले (प्रभाग 25) : 41 करोड़ 50 लाख रुपये
16) चिंचवडस्टेशन (प्रभाग 19) : 18 करोड़ 35 लाख रुपये
17) थेरगाव गावठाण (प्रभाग 23) : 62 करोड़ रुपये