रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में 3 गिरफ्तार
May 10, 2021
10 लाख रुपये के 21 इंजेक्शन जब्त; वाकड पुलिस की कार्रवाई
संवाददाता, पिंपरी। महामारी कोरोना के संकटकाल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी के मामले में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 10 लाख रुपए के 21 रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो लोग अलग अलग हॉस्पिटल में काम करते हैं जबकि अन्य एक का मेडिकल स्टोर है, ऐसा पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया।
पिंपरी चिंचवड़ की वाकड पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में कृष्ण रामराव पाटील (22, निवासी थेरगांव, पुणे), निखिल केशव नेहरकर (19, निवासी बिजलीनगर, चिंचवड, पुणे) और शशिकांत रघुनाथ पांचाल (34, निवासी थेरगांव, पुणे) नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से कृष्णा पाटील क्रिस्टल हॉस्पिटल और निखिल नेहरकर ओनेक्स हॉस्पिटल बिजलीनगर में नौकरी करता है। जबकि शशिकांत पांचाल का आयुश्री नाम से मेडिकल स्टोर है। ये तीनों भी रेमडेसिवीर इंजेक्शन को एमआरपी से ज्यादा दामों पर बेच रहे थे।
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि, 9 मई रात कालेवाडी फाटा में आठवण होटल के सामने वाकड पुलिस ने नाकाबंदी की थी। तड़के पौने तीन बजे के करीब नाकाबंदी में रोके गए आरोपी कृष्णा पाटील और निखिल नेहरकर के पास से तलाशी में दो रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद की हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये इंजेक्शन उन्हें शशिकांत पांचाल ने बिक्री के लिए दिए थे। इसके अनुसार पुलिस ने पांचाल को हिरासत में लिया उसकी गाड़ी में सीट के नीचे 19 रेमडेसिवीर इंजेक्शन पायी गई। उनके पास इस इंजेक्शन को बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला।
इस पूरी कार्रवाई को पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश, अपर आयुक्त रामनाथ पोकले, उपायुक्त आनंद भाटे, सहायक आयुक्त श्रीकांत डिसले के मार्गदर्शन में वाकड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर, निरीक्षक संतोष पाटील, सुनील टोणपे, सहायक निरीक्षक अभिजीत जाधव, संतोष पाटील, उपनिरीक्षक अवधूत शिंगारे, कर्मचारी दत्तप्रसाद चौधरी, जितेंद्र जाधव, जितेंद्र उगले आतिष जाधव, होमगार्ड निखिद सपकाल व रोहन गुंड, खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की भाग्यश्री यादव और श्रुतिका जाधव के समावेश वाली संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।