3 कंपनियों ने 1000 पदों को भरने का किया ऐलान, घर बैठे दें इंटरव्यू, सेलेक्ट हुए तो सीधे ज्वाइनिंग

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस की चुनौती को देखते हुए क्षेत्रीय सेवा योजना के अफसरों ने नई पहल की है। अब युवा और प्रवासी मजदूरों को इंटरव्यू देने के लिए कंपनियों का चक्कर नहीं लगाना होगा। कंपनियों के प्रतिनिधि मोबाइल फोन या फिर वीडियो कालिंग से इंटरव्यू लेंगे। नई पहल से युवाओं को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे यात्रा, भोजन और रहने का खर्च बचेगा। वह घर से ही नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकेंगे। इंटरव्यू में सफल हुए तो सीधे नौकरी ज्वाइन करने कंपनी कार्यालय जाना होगा।

3 कंपनियों ने किया ऐलान : तीन कंपनियों ने 1000 पदों को भरने का ऐलान किया है। 18 जून तक सेवा योजन कार्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक युवा 18 जून तक सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। पोर्टल पर कंपनियों का विवरण मौजूद है जहां नौकरी के प्रकार, पद, मानदेय और योग्यता से जुड़ी समस्त जानकारियां उपलब्ध हैं। अभी तक तीन कंपनियों ने पदों को भरने की सहमति प्रदान की है।

ये कंपनियां दे रहीं मौका
कंपनी का नाम योग्यता पद मानदेय
शिव शक्ति बॉयोटेक इंटर 50 8000-10000
बीआईएस हाईस्कूल 876 8000-10000
पुखराज इंटर 80 8000-10000
सोशल डिस्टेंसिंग का असर…एक साथ एक स्थान पर ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर शासन स्तर से रोक लगी है। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। इसलिए इन कंपनियों ने यह कदम उठाया है। कंपनी के प्रतिनिधि फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से अभ्यर्थियों का इंटरव्यू करेंगे। जो सफल होंगे, उनको नियुक्त करेंगे।

You might also like
Leave a comment