हर दिन देश में 3 लाख पीपीई किट बन रहा, 3 महीने खड़ी हुई सैकड़ो करोड़ की इंडस्ट्री : पीएम मोदी

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने कॉन्फेडरशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री के 125 वर्ष पुरे होने के मौके पर वीडियो कॉन्फेरन्सिंग के जरिये संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच हमें लोगो की जिंदगी बचानी होगी। साथ ही अर्थव्यवस्था को भी स्थिर करना है। उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट की वजह से पहले की तुलना में अब दुनिया के देशो का ज्यादा साथ चाहते है।

उन्होंने कहा कि अब रोजाना अब देश में तीन लाख पीपीई किट बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि तीन महीने के अंदर ही सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री खड़ी कर दी गई. उन्होंने कहा कि भारत जल्द अपनी ग्रोथ को वापस पा लेगा। कोरोना संकट के बीच 74 करोड़ लोगों के घर राशन पहुंचाया गया है। गरीबो के आठ करोड़ से ज्यादा घरो में फ्री सिलेंडर दिया गया हैं। प्राइवेट कर्मचारियों के खातों ईपीएफ में सहायता की है. इसी तरह से श्रमिकों का ध्यान रखते हुए ल;लेबर रिफार्म किये जा रहे है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को फिर से विकास के पथ पर लाने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पांच चीजें जरुरी है। ये पांच चीजें है – Intent, Inclusion, Investment, Infrastructure और Innovation.
इससे पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पुरे होने पर कैबिनेट की बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में किसानो, सूझ्म लघु और माध्यम क्षेत्र और रेहड़ी से जीवन गुजर बसर करने वालो के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

रहेड़ी लगाने वालो के के लिए एक विशेष माइक्रो क्रेडिट सुविधा योजना, पीएम स्व निधि शुरू की। यह योजना उन्हें फिर से काम शुरू करने और अपनी आजीविका कमाने में सक्षम बनाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। 50 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकता हैं।

You might also like
Leave a comment