पुलवामा में मुठभेड़ में 3 आतकंवादी ढेर, हथियार बरामद

0

श्रीनगर, 18 मई : जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। अभियान में हथियार भी बरामद हुए हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “पंजगाम में चलाए गए अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। हथियार भी बरामद हुए हैं।” एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।”मारे गए आतंकवादी की पहचान शौकत अहमद डार के रूप में हुई है जो उसी गांव का रहने वाला है, जहां अभियान चलाया गया।

जानकार सूत्रों ने बताया कि अन्य दो की सटीक पहचान करनी अभी बाकी है, लेकिन सभी के तार हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े होने की आशंका है। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पंजगाम में पिछली रात सुरक्षाबलों ने घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। छिपे हुए आतंकवादियों को चुनौती देने पर उन लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

क्षेत्र में प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। श्रीनगर और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल में ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।

You might also like
Leave a comment