टीएमसी के 40 विधायक मेरे संपर्क में : पीएम मोदी

0

कोलकाता : पोलीसनाम ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर आज मतदान शुरू है। दोपहर 3 बजे तक 49.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 66.01 वोटिंग हुए है। मौजूदा समय में देश में चुनावी माहौल गरम है। सत्ता पार्टी को पश्चिम बंगाल से बहुत उम्मीद है। ममता के गढ़ में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई भाजपा बड़े नेताओं ने यहां कई रैलियां भी की है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के सेरमपोर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि 23 मई को चुनाव परिणामों के धोषणा के बाद चोरों तरफ कमल खिलेगा। पीएम ने इसके साथ ही कहा नतीजों के बाद ममता बनर्जी को उनके विधायक भी छोड़कर चले जाएंगे। आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘दीदी देख लेना, 23 तारीख को जब नतीजे आएंगे, चोरों तरफ कमल खिलेगा तो तुम्हारे विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी दीदी तुम्हारे 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।

दीदी तुम्हार बचना मुश्किल है अब क्योंकि आपने विश्वासघात किया है।’ प्रधानमंत्री मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नोक झोंक जग जाहिर है। दोनों एक दूसरे पर हमेशा आक्रामक रहते है।

You might also like
Leave a comment