आनंदनगर में पथराव और तोड़फोड़ मामले में 48 लोग नामजद पांच गिरफ्तार; अन्यों की तलाश जारी

0

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – लगातार बढ़ते मरीजों के आंकड़ों के मद्देनजर कंटेन्मेंट जोन घोषित पिंपरी चिंचवड़ के आनंदनगर झोपड़पट्टी में प्रशासन द्वारा लगाई गई सील को तोड़ते हुए उग्र आंदोलन किया गया। इस दौरान पुलिस पर पथराव करते हुए पुलिस बूथ और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। सोमवार को दोपहर घटी इस घटना के बाद चिंचवड़ पुलिस में 48 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्यों की तलाश जारी है।

लक्ष्मण ठोकळ, संदीप वर्मा (दोनों निवासी पत्राशेड, लिंक रोड, चिंचवड, पुणे), विकास जाधव, रमेश कांबळे आणि तेजस मलेश गोपरेडी (सभी निवासी आनंदनगर, चिंचवड, पुणे) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं देवनूल, विशाल मोरे, करण बोरूले, धन्या खंडागले, बाल्या, मुसा, बाब्या, विशाल भोसले, मल्हारी कांबले, धीरज म्हस्के, महादेव सरोदे, विमल गायकवाड, शीला कांबळे, कलावती सोनटक्‍के, रेश्‍मा कांबळे, रोहन आसोदे, राहूल चलवादी, रोहित गोंदणे व इतर 25 महिला व पुरूष का समावेश है।

मुंबई की धारावी की भांति5 चिंचवड़ स्थित आनंदनगर झोपड़पट्टी में कोरोना बम फटा है। यहां आये दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एहतियात के तौर पर मनपा प्रशासन ने इस इलाके को सील करते हुए यहां लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इससे यहां के गरीब नागरिकों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को एक बार फिर यहां के लोगों का आक्रोश भड़का और उन्होंने पुनः सील तोड़ते हुए सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की मगर ‘या तो हमें काम धंधा करने के जाने दो या फिर हमें दो वक्त का खाना दो’ इस मांग को लेकर लोग अड़े रहे।

हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने थोड़ा बल का प्रयोग करना चाहा तो लोगों का गुस्सा भड़का और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें कई वाहन नुक्सानग्रस्त हुए वहीं कुछ पुलिसवाले चोटिल होने की खबर लट्टी भी कंटेन्मेंट जोन घोषित की गई है। लोगों का कहना है कि औरों की तरह हमारे लिए भी कुछ शिथिलता लाएं ताकि हम अपना काम धंधा कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल सकें। इस मांग को लेकर यहां के सैकड़ों नागरिक सड़कों पर उतर आए। यहां तैनात पुलिसवालों ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की मगर लोग समझने के लिए तैयार न थे। उल्टे पुलिसवालों पर ही भड़क उठे। अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद पुलिस ने थोड़ा बल का प्रयोग करने की कोशिश की तो लोगों का पारा चढ़ गया और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया। इस पथराव में कुछ दोपहिया और चारपहिया वाहन नुक्सानग्रस्त हुए वहीं कुछ पुलिसवालों के भी चोटिल होने की खबर है।

You might also like
Leave a comment