सीआरपीएफ के 56 जवानों की कैंसर से मौत, बल ने उठाया ये खास कदम

0

नई दिल्ली, पोलिसनामा ऑनलाइन – बड़ी खबर सामने आ रही है. सीआरपीएफ के 56 जवानो की कैंसर से मौत हो गई है. जबकि अन्य 179 कर्मी भी इस बिमारी की चपेट में हैं. एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने अपने कर्मियों के परिवार को पूरी गंभीरता से वार्षिक मेडिकल कराने की सलाह दी है.

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के प्रवक्ता ने कहा कि बल ने पिछले साल कैंसर से अपने 56 कर्मियों को खोया था और फ़िलहाल 179 लोग इसकी चपेट में है. इन सभी का देश के 37 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. कोशिश की जा रही है कि यह बीमारी किसी भी कर्मी को नहीं हो.

इसके तहत कर्मियों के जीवनशैली के प्रबंधन के प्रति जागरूक बनाने, उपयुक्त  आहार से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और नियमित योग करने जैसी बातो की सीख देने के लिए कोर्स चलाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों को केयर टेकर की सुविधा देना और उन्हें कैंसर के प्रति संवेदनशील बनाना ही इस रोग से लड़ने की रणनीति है.इस रोग से लड़ने के लिए एनजीओ कैस सपोर्ट के साथ मिलकर रविवार को यहां वाक फॉर लाइफ का भी आयोजन किया गया है.
You might also like
Leave a comment