Pune City Police | पुणे शहर पुलिस विभाग में 575 पुलिस अंमलदारों को पुलिस नाईक से सहायक पुलिस फौजदार पद पर प्रमोशन

पुणे न्यूज़ (Pune Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi) – शहर पुलिस विभाग (Pune City Police) के 575 अंमलदारों को पुलिस नाईक से सहायक पुलिस फौजदार पद (Assistant Police Faujdar Post) पर प्रमोशन दिया गया है। इनमे 200 पुलिस हवलदार को पुलिस फौजदार के रूम में प्रमोशन मिला है। 249 पुलिस नाईक को पुलिस हवलदार पद पर प्रमोशन मिला है। 126 पुलिस शिपाई को पुलिस नाईक पद पर प्रमोशन दिया गया है। इससे पहले इस वर्ष फरवरी व अपील में 172 अंमलदारों को प्रमोशन दिया गया था। कोविड-19 की वजह से प्रमोशन की प्रक्रिया पेंडिंग थी। इसलिए पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिस अंमलदारों को प्रमोशन दिया गया है। 575 police officers pune city police force promoted
Join our WhatsApp Group, Telegram for every update
पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) के निर्देश पर अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. जालिंदर सुपेकर, डीसीपी स्वप्ना गोर, सहायक पुलिस कमिश्नर मच्छिंद्र चव्हाण, प्रशासकीय अधिकारी शशिकला भालचीम की समिति स्थापित की गई थी।
इस समिति की शिफारिस पर पुलिस शिपाई से पुलिस हवलदार पद पर प्रमोशन दिया गया है।
प्रमोशन पाने वाले पुलिस अंमलदारों को पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. रवींद्र शिसवे,
अपर पुलिस कमिश्नर प्रशासन डॉ. जालिंदर सुपेकर, डीसीपी स्वप्ना गोर व अन्य पुलिस अधिकारियों ने सुभकामनाये दी है।
Web Title : 575 police officers pune city police force promoted
Join our WhatsApp Group, Telegram for every update