स्मार्टफोन पर 5G की दस्तक… 20 गुना तेज स्पीड, 20 सेकेंड एक पूरी फिल्म हो जाएगी डाउनलोड
नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – भारत में अभी तक 5G टेक्नोलॉजी तक नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को तुरंत ही हाईस्पीड 5जी नेटवर्क की सौगात मिल सकती है। देश और दुनिया की मोबाइल और इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां इसका परीक्षण कर रही हैं और जल्द ही यह भारत में भी सकता है। 5जी तकनीक के जरिए यूजर भारी डाटा फाइल के साथ ही हाई क्वालिटी डिजिटल मूवीज बिना किसी लिमिटेशन के कुछ सेकेंड में ही डाउनलोड कर सकेंगे। 5जी ग्राहक बड़ी सर्विसेज जैसे 3डी फिल्में, गेम्स, अल्ट्रा एचडी कंटेंट और रिमोट मेडिकल सर्विसेज का आनंद ले सकेंगे।
20 गुना स्पीड : वैसे अभी से ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी कंपनियों ने अपने 5G मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। 4G और 5G की बहुत फर्क है। 5G टेक्नोलॉजी से आपको 4G की तुलना में 20 गुना तेज स्पीड मिलेगी। मान लीजिए 4G से एक फिल्म डाउनलोड होने में 6 मिनट लगते हैं, तो 5G से 20 सेकेंड ही लगेंगे। 4G VS 5G की बात करें तो सबसे ज़्यादा डेटा बैंडविड्थ के साथ 4G-1Gbps और 5G-10Gbps की स्पीड के साथ आएगा।
दुनिया भर में उपभोक्ता : अगर दुनिया में स्मार्टफोन यूज़र्स की बात करें तो सितंबर 2019 तक के डेटा के हिसाब से चीन में 85.11 करोड़, भारत में 34.59 करोड़, US 26.02 करोड़, ब्राजील में 9.68 करोड़, रूस में 9.53 करोड़ यूज़र्स हैं।