चिटफंड कारोबारी की हत्या के आरोपियों की तलाश में 6 पुलिस टीमें गठित

February 9, 2021
पिंपरी। चिटफंड कारोबारी आनंद साहेबराव उनवणे (45, निवासी नर्मदा, म्हाडा बसाहत, मोरवाडी, पिंपरी, पुणे) की हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई हैं। 3 फरवरी को आनंद को पिंपरी में तीन से चार लोगों ने उनके घर के पास से अगवा कर लिया गया। इसके तीन दिन बाद महाड़ में उनकी लाश पायी गईं। सोमवार को पिंपरी पुलिस ने तीन से चार आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया है। इस बारे में सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर अर्जुन चव्हाण ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, पिंपरी चिंचवड़ में चिटफंड का कारोबार चलाने वाले आंनद उनवणे तीन फरवरी को अचानक से गायब हो गए। उनके घरवालों ने उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खोजबीन जारी रहने के बीच ही 6 फरवरी को रायगढ़ जिले के महाड़ में उनकी लाश मिली। उनके घरवालों ने लाश की शिनाख्त कर ली है। इसके बाद सोमवार को पिंपरी पुलिस थाने में आनंद के अपहरण और हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तीन से चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनकी तलाश में 6 पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि आनंद उनवणे तीन फरवरी को अपने घर की पार्किंग में थे तब एक कार में सवार होकर आए तीन से चार लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया। उनके बीच हाथापाई भी हुई। पैसों की लालच में आनंद को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई और सबूत मिटाने के लिहाज से उनकी लाश को महाड़ की नदी में फेंक दिया। पुलिस को इस मामले के सुराग मिल गए हैं, इसके अनुसार पुलिस जांच में जुटी हुई है। पिंपरी पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीमें भी छानबीन में जुटी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही आनंद के हत्या की गुत्थी सुलझ सकेगी।