कचरे के डंपर की टक्कर से 6 साल के मासूम की मौत

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – कचरा ट्रांसपोर्टेशन करनेवाले डंपर की टक्कर से हुए हादसे में एक 6 साल के मासूम की मौत हो गई। मोशी में बीती रात पौने 12 बजे के करीब हुए इस हादसे में मारे गए बालक का नाम अर्नव शिवशंकर सोलबने (6, निवासी मोशी, पुणे मूल निवासी लातूर) है। इस हादसे में अर्नव के पिता शिवशंकर सोलबने गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका मोशी के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। सचिन सुदाम कांबले (28, निवासी मोरेबस्ती, चिखली, पुणे) नामक डंपर चालक को एमआईडीसी भोसरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ राहुल सोनबने (25) ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, बीती रात शिवशंकर अपने पुत्र अर्नव के साथ दोपहिया पर सवार होकर जा रहे थे। मोशी कचरा डिपो के पास गोडाउन चौक में कचरे से लदे डंपर ने उनकी दोपहिया को टक्कर मार दी। इसमें अर्नव की मौत हो गई जबकि उसके पिता शिवशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कचरा ट्रांसपोर्टेशन के जिस डंपर से यह हादसा हुआ है वह पिंपरी चिंचवड़ मनपा का है। इसके बावजूद मनपा प्रशासन ने इस मामले में कोई दखल नहीं ली। नतीजन सोलबने के रिश्तेदारों ने शुक्रवार को मनपा मुख्यालय में आकर गुहार लगाई। इस हादसे के दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और गंभीर रूप से घायल शिवशंकर के इलाज का खर्च मनपा की ओर से करने की मांग की है। शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे, मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के शहराध्यक्ष व गुटनेता सचिन चिखले व राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक शाम लांडे आदि ने सोलबने के रिश्तेदारों के साथ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर से मुलाकात की और घायल का इलाज कराने की मांग की। मनपा आयुक्त ने इस बारे में उन्हें आश्वस्त किया है।
You might also like
Leave a comment