मोदी सरकार की इस योजना से रोजाना 7 रुपए के निवेश पर पाए 60 हजार का पेंशन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अटल पेंशन योजना के तहत , केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन देती है। अच्छी बात यह है कि 8 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति अटल पेंशन योजना अकाउंट खुलवा सकता है।
अगर कोई 25 साल का व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उन्हें केवल 376 रुपये प्रति महीने का ही निवेश करना होगा। इस अकाउंट में 60 साल की उम्र तक इन्वेस्ट करना होगा। इस तरह से 376 रुपये प्रति महीने जमा करने पर आप 60 साल की उम्र के बाद 5 हजार रुपये प्रति महीने का पेंशन का लाभ उठा पाएंगे।
अगर को 18 साल की उम्र में निवेश करना चाहता है तो उसे हर महीने में 210 रुपये का निवेश करना होगा। अगर प्रति दिन का हिसाब देखें तो 18 साल हर रोज इस स्कीम में केवल 7 रुपये के निवेश से ही 60 साल के बाद सालाना 60 हजार रुपये का पेंशन का लाभ उठा सकेंगे।
शनर की मौत के बाद उन्हें पति/पत्नी या बच्चे को भी इस स्कीम का लाभ मिल सकता है।