हिंदुस्तान में कोरोना से होने वाली 63% मौतें ‘इतने’ साल से ऊपर, हो जाये सावधान

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस का असर सीधे भारत में दिख रहा है। यहाँ अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 4822 है। जबकि मरने वालों की संख्या 133 है। कोरोना वायरस ने यहां अपना पैर पसार चूका है। जिससे लोगों में खलबली मच गयी है। यहां तेजी से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। भारत में कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग बताए जा रहे हैं। पहले से कमजोर सेहत और कई बीमारी से घिरे बुजुर्गों पर कोरोना का हमला बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये आकड़ा –
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 60 साल से अधिक आयु के 19% बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं, जिनमें से 63% बुजुर्ग कोरोना के हमले से बच नहीं पाए हैं और उनकी मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, लोगों में से 30% लोग 40-60 आयु वर्ग के हैं। केवल 7% ही ऐसे मरीज सामने आए हैं, जिनकी उम्र 40 या फिर उससे कम है. मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों ने एक बार फिर साफ कर दिया है इस समय सबसे ज्यादा खतरा मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय और किडनी से परेशान मरीजों पर है।

महिलाओं की तुलना में पुरुषों में ज्यादा फ़ैल रहा है संक्रमण –  
एक विश्लेषण से पता चला है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में यह संक्रमण अधिक संवेदनशील हो गए हैं। अब तक संक्रमित मरीजो में से 76% पुरुष और 24% महिलाएं है। मृतकों की बात करें तो पुरुषों में 73% से अधिक मौतें हुईं हैं जबकि 27% महिलाओं ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद दम तोड़ दिया है।  संक्रमण के अनुपात की बात करें तो यह 3: 1 का है।

You might also like
Leave a comment