सुरक्षाकर्मी को बेहोश कर कंपनी में डाला 66.50 लाख का डाका

robbery
December 29, 2020
पिंपरी। कंपनी के सुरक्षाकर्मी के भोजन में बेहोशी की दवा मिलाकर उसे बेहोश करने के बाद कंपनी में डाका डालने की वारदात पिंपरी चिंचवड़ से सटे चाकण इलाके में सामने आई है। इसमें 66 लाख 50 हजार रुपए का माल चुराया गया है। डकैत आठ की संख्या में थे जिसमें से सात को दबोचकर चोरी का माल बरामद करने में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस को सफलता मिली है। रविवारी के तड़के ढाई से चार बजे के करीब खेड तालुका के वासुली स्थित द एस एफ ओ टेक्नॉलॉजीस प्रा लि कंपनी में यह वारदात हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों में नवजीवन यादवराव काकड (32, निवासी चाकण, खेड़, पुणे), रामेश्वर चंपत नाईकवार (37, निवासी निघोजे, पुणे), इंद्रा भोलानाथ पेगो (29, निवासी चाकण, पुणे), रघुनाथ श्रीराम काकड (33, निवासी खालूंब्रे, पुणे), राजकुमार विनायक हुकरे (27, निवासी इंदुरी, मावल, पुणे), रोशन खुलसिंग राठोड (20, निवासी चाकण, पुणे), दादाराव शिवाजी सावंत (40, निवासी इंदुरी, मावल, पुणे) शामिल हैं। बिस्वजीत रत्नेश्वर डोले (28, निवासी नाणेकरवाडी, चाकण, पुणे) नामक एक अन्य आरोपी फरार हो गया है, उसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार इस बारे में कंपनी के कर्मचारी नितीन आनंदा सावंत (31, निवासी शिरोली, खेड, पुणे) ने चाकण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।संदीप अमोगसिद्ध शिवशरन और पुरुषोत्तम फुलेर सिंग दोनों इस कंपनी में सुरक्षा कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। आरोपियों ने उनके भोजन में बेहोशी की दवा मिलाई। उनके बेहोश होने के बाद आरोपियों ने
कंपनी में प्रवेश कर 53 लाख रुपये के 86 केबल रोल, 4 लाख 50 हजार रुपये के 11 केबल रोल और 9 लाख रुपये का एक केबल रोल कुल 66 लाख 50 हजार रुपये का माल चुरा लिया। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को दबोच लिया।