पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 78 मौत, कुल मौत का आकड़ा पंहुचा 1,395

0

इस्लामाबाद : समाचार ऑनलाइन – पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से जुज रहा है। लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। इस रेस में पाकिस्तान भी शामिल हो गया है। पाकिस्तान स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटों में 78 अधिक लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही देश में कुल 1,395 लोगों की जान चली गई है।

पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में 2,429 नए कोरोना मामले सामने आए है। साथ ही पाकिस्तान में अब कुल 66,457 कोरोना के केस हो गए है। इसके साथ ही 24,131 मरीज ठीक हो चुके हैं। आपको बता दे कि पाकिस्तान में अब तक 532,037 COVID-19 परीक्षण किए गए। शुक्रवार को भी यहां 12,020 टेस्ट किए गए।

पाकिस्तान के फ्रंटियर रीजन और नारकोटिक्स कंट्रोल के राज्य मंत्री शेहिरार अफरीदी ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमण होने की बात बताई। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने आप को डॉक्टरों द्वारा निर्देशित घर में अलग कर लिया है

You might also like
Leave a comment