पुणे में अब तक 9 पुलिसवाले कोरोना से संक्रमित

महकमे में बढ़ी चिंता

0
पुणे। पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने के जरिए लोगों को कोरोना से बचाने की कवायद में जुटी पुणे पुलिस में चिंता का माहौल है। कोरोना की महामारी से अब तक नौ पुलिसवालों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। इनमें से सात एक ही पुलिस थाने के हैं। अब इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को पृथक किया गया है।
पुणे शहर में पुलिस थानों में से एक से संबद्ध एक कांस्टेबल और उसकी पत्नी 17 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद कुछ और पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए। पुलिस आयुक्त के वेंकटेशम ने बताया, अब तक पुणे पुलिस के नौ कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इन नौ मामलों में से सात एक ही पुलिस थाने से हैं। इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को पृथक किया गया है।
गौरतलब हो कि मुंबई के बाद पुणे में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। पुणे में भी कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दो हजार तक पहुंचने वाला है। अब तक 85 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 230 मरीज़ों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुणे के पड़ोसी पिंपरी चिंचवड़ शहर ने कोरोना ग्रस्तों का आंकड़ा 110 तक पहुंच गया है। यहां अब तक पांच मरीजों की जानें गई हैं। जबकि 35 मरीजों को इलाह के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज दे दिया गया है।
You might also like
Leave a comment