अच्छे रिटर्न का लालच देकर 92 लाख की धोखाधड़ी

0
पुणे : पोलिसनामा ऑनलाईन – बचत गुटों की महिलाओं को निवेश पर अच्छे रिटर्न का लालच देकर लगभग पौने 92 लाख रुपयों का चूना लगाये जाने का मामला उजागर हुआ। इस संबंध में वड़गांव शेरी स्थित श्री महालक्ष्मी नारायण महिला महासंघ के संस्थापक शिवाजी तुकाराम ढमढेरे सहित 7 पदाधिकारियों के खिलाफ चंदननगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि शिवाजी तुकाराम ढमढेरे, मंदारानी शिवाजी ढमढेरे, सविता विजय थोरात (नि। ममता सोसायटी एरिया, जूपिटर कॉम्प्लेक्स, वड़गांव शेरी), विजय थोरात, अंजलि थोरात व अन्य 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में मीना मोहन इंगले (उम्र 40 वर्ष, नि। मालवाड़ी, वड़गांव शेरी) ने शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में बताया गया कि यह धोखाधड़ी 10 दिसंबर 2015 से आज तक हुई। आरोपियों ने आपसी मिलीभगत कर महिला बचत गुट बनाकर महिलाओं से पैसे जमा कर शेयर्स खरीदने को कहा।
श्री महालक्ष्मी नारायण महिला महासंघ ने बचत गुट की स्थापना करने के बाद उनसे पैसे जमा कराए। इसके बाद बताया गया कि उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलेगा। डिपॉजिट की गई महिलाओं की रकम महासंघ द्वारा संचालित शिवजीत मुद्रा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में जमा की गई। निर्धारित अवधि खत्म होने के बाद निवेशक महिलाओं को मूल राशि के साथ ब्याज भी नहीं मिला। इस संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि बैंक की शाखाएं बारामती व लोणंद में हैं। इसी दौरान लकी ड्रॉ जैसी योजना भी शुरू की गई थी। दिन बीतते गये, लेकिन महिलाओं को उनके पैसे नहीं मिले। जब महिलाओं ने पैसों के बारे में पूछा तो टालमटोल किया जाने लगा। इसके बाद मीना इंगले ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराकर बताया कि उनसे 11 हजार रुपयों की धोखाधड़ी की गई तथा सभी महिलाओं को कुल 91 लाख 65 हजार 546 रुपयों का चूना लगाया गया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने महासंघ द्वारा संचालित शिवजीत मुद्रा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के खिलाफ ङ्गमहाराष्ट्र निवेशक हित संरक्षण अधिनियम (एमपीआईडी एक्ट) के तहत् केस दर्ज कर लिया। पुलिस उप-निरीक्षक कुलकर्णी मामले की जांच कर रहे हैं।
You might also like
Leave a comment