94 हजार वैकेंसी…बिना परीक्षा होगी भर्ती, जानें किस राज्य में निकली है यह बंपर भर्ती

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षक पद के लिए 94,000 वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की तारीख 15 जून से 14 जुलाई तक रखी गई है। वहीं पहली मेरिट लिस्ट 23 जुलाई को जारी की जाएगी और 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ पूरी कर ली जाएगी। दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। नए शेड्यूल में उन उम्मीदवारों को भी शामिल किया गया है, जो 18 महीने का D.El.Ed प्रोग्राम, टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं। संशोधित शेड्यूल पटना हाईकोर्ट के 21 जनवरी 2020 के आदेश के मुताबिक किया गया है।

आवेदन से जानकारी इस प्रकार है…
संस्था का नाम – बिहार शिक्षा विभाग
पद का नाम – शिक्षक
पदों की संख्या – 94,000
योग्यता – D.E.Ed प्रोग्राम, टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा पास
महत्वपूर्ण तारीख…
आवदेन की शुरुआत – 15 जून
आवेदन की आखिरी तारीख – 14 जुलाई
मेरिट लिस्ट – 18 जुलाई
नियोजन समिति द्वारा मेरिट लिस्ट का अनुमोदन – 21 जुलाई तक
मेरिट लिस्ट का प्रकाशन – 23 जुलाई
मेरिट लिस्ट पर आपत्ति – 24 जुलाई से 7 अगस्त तक
मेरिट लिस्ट का अंतिम प्रकाशन – 12 अगस्त तक
जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड की मेरिट लिस्ट का अनुमोदन – 13 से 22 अगस्त के बीच
नियोजन इकाइयों द्वारा मेरिट लिस्ट सार्वजनिकिकरण – 25 अगस्त तक
आवेदन के साथ संलग्न सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान – 28 अगस्त तक
चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच कर नियोजन पत्र भेजने की प्रक्रिया – 31 अगस्त
अदालत की दखल : आपको बता दें कि इसके लिए D.El.Ed और टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, पटना हाईकोर्ट इन पदों के लिए D.El.Ed और टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास आवेदकों को योग्य करार दिया था। पिछले साल अगस्त में बिहार सरकार ने 94000 प्रारंभिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफेशन जारी किया था।

You might also like
Leave a comment