एमआईएम से निष्कासित नगरसेवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

पिस्तौल से धमकाकर बलात्कार करने का आरोप

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – पिस्तौल से धमकाकर एक 27 वर्षीय भूतपूर्व नगरसेविका के साथ बलात्कार किए जाने की वारदात में औरंगाबाद मनपा में एमआईएम से निष्कासित नगरसेवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चाकण पुलिस ने नगरसेवक मतीन रशीद सय्यद के खिलाफ बलात्कार और उसके भाई मोहसीन रशीद सय्यद और साले हामेद सिद्धिकी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। मतीन सय्यद इससे पहले औरंगाबाद मनपा में भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के देहांत के बाद उनकी श्रद्धांजलि प्रस्ताव का विरोध करने को लेकर चर्चा में आये थे। तब भाजपा और शिवसेना नगरसेवकों ने उनकी मनपा सभागृह में ही पिटाई की थी और एमआईएम ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
26 नवंबर 2018 ते 24 फरवरी 2019 के बीच खंडाला के वॉटर पार्क, बारामती के कृष्णसागर रेसिडेन्सी, औरंगाबाद के टाऊन हॉल, औरंगाबाद-शरणापूर फाटा के पास गिरीजा होटल व औरंगाबाद हर्सूल के एक घर में ये पूरी वारदात हुई है। इस बारे में पीड़ित नगरसेविका ने चाकण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता और आरोपी नगरसेवक मतीन एक- दूसरे के परिचय के हैं। पीड़ित पूर्व नगरसेविका चाकण के खराबवाडी में रहती है और यहाँ एमआईडीसी की एक कंपनी में नौकरी करती है। मतीन ने पुरानी जान पहचान का फायदा उठाकर पीड़िता को यह कहकर अपने साथ ले गया कि उसकी माँ बीमार है। उसे खंडाला वॉटर पार्क और औरंगाबाद के अलग- अलग जगहों पर ले जाकर उसे कभी बेहोशी की दवा पिलाकर तो कभी पिस्तौल से धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसके साले और भाई ने भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की। यही नहीं उससे कोरे कागजों पर दस्तखत भी कराए गए, यह भी महिला ने अपनी शिकायत में कहा है। चाकण पुलिस ने इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
You might also like
Leave a comment