पीएफ कार्यालय में असिस्टेंट पद पर काम करने का बड़ा मौका, सैलरी मिलेगी 45 हजार

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाईन – दिल्ली स्थित भविष्य निर्वाह निधि कार्यालय की तरफ से देशभर के भविष्य निर्वाह निधि कार्यालय में कुल 280 असिस्टेंट पद भरने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है। आवेदन करने की तिथि 30 मई से 29 जून तक है। आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा।  देश के पीएफ कार्यालय में असिस्टेंट पदों पर भर्ती से संबंधित आदेश देशभर के अन्य पीएफ कार्यालयों को प्राप्त हो गया है।

इस पद के लिए राज्य के युवाओं से आगे आने की अपील पीएफ कार्यालय ने की है। असिस्टेंट पद के लिए डिग्री होना अनिवार्य है। उम्र सीमा 27 वर्ष है। कोई भी डिग्रीधारी व्यक्ति (स्त्री या पुरुष या दोनों) असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 30 और 31 जूलाई के बीच प्रीमिलरी परीक्षा होगी। केंद्र के सातवें वेतन आयोग के अनुसार असिस्टेंट पद के लिए हर महीने 44,900 रुपए का का वेतन निश्चित किया गया है। इस संबंध में भविष्य निर्वाह निधि कार्यालय (पुणे विभाग) के कमिश्नर अतुल कोतकर ने कहा कि डिग्रीधारी युवाओं को इस मौके का लाभ उठाना चाहिए। आवेदन समय पर करने से वे समय पर परीक्षा दे पाएंगे। इसके जरिये पीएफ कार्यालय में युवाओं को काम करने का मौका मिलेगा।

You might also like
Leave a comment