पिंपरी चिंचवड़ में 24 घँटे में कोरोना से रिकॉर्ड 71 मौत
April 24, 2021
पिंपरी। महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिंपरी चिंचवड़ शहर में गुजरे 24 घँटे के अंदर रिकॉर्ड 71 मौते हुई हैं। हालांकि इसमें 41 मरीज दूसरे शहर, जिला या तालुका के हैं जो यहां इलाज के लिए लाए गए थे। शहर में इस महामारी से अब तक 2551 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1141 मरीजों की भी मौत हुई है। आज कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी चिंचवड़ के 43 और दूसरे शहर, जिला, तालुका के 28 मरीजों की मौत हुई है।
शहर में बीते 24 घँटे के भीतर नए 2417 मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को कुल 1833 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए। गत सप्ताह से शहर में हर दिन इस बीमारी से 50 से ज्यादा मौतें दर्ज हो रही हैं। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में कुल 8384 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 15 हजार 759 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 2041 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जिसमें आज मिले नए 71 मरीज भी शामिल हैं। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 233 मरीजों का इलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 10 लाख 2 हजार 455 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से एक लाख 95 हजार 929 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से एक लाख 69 हजार 235 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 10 हजार 984 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 7 लाख 98 हजार 907 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 7619 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है।