कातिल कोरोना वायरस से लड़ने आया खास इनहेलर, वैज्ञानिकों ने जगाई उम्मीदें

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस महामारी का इलाज खोजने में वैज्ञानिकों ने दिन रात एक कर दिया है. लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली हैं. लेकिन इससे अलग वैज्ञानिकों ने एक अलग तकनीक खोज निकाली है जो संकटकाल में मददगार साबित होगा। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इनहेलर विकसित किया है जो कोरोना के पहले लक्षण का मजबूती से सामना कर सकता है। फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है.

ब्रिटिश कंपनी सिंयार्जन दवारा बनाये गई इस खास तकनीक का नाम SNG001 इनहेलर है। SG016 इस ट्रायल में 220 मरीज शामिल है। कंपनी के सीईओ रिचर्ड ,मार्डसन ने कहा कि SG016 ट्रायल के विस्तार से वह बेहद खुश है। इससे हम काफी जल्द घरेलु पर्यावरण में ही दवा को टेस्ट करने में कामयाब हो सकते है. उन्होंने कहा कि हमें इस ट्रायल से बहुत उम्मीदे हैं। इससे हम फेफड़ों और रेस्पिरेटरी सिस्टम पर पड़ने वाले प्रभाव से शरीर को बचा पाएंगे। उन्होंने बताया कि 98 लोगों को इसका डोज दिया गया. इसका टॉपलाइन डेटा जुलाई में जारी किया जाएगा। यह न सिर्फ नए सेल्स डैमेज होने से बचाता है बल्कि वायरस को नक़ल करने से भी रोकता है. कंपनी का दावा है कि दुनियाभर में फैलती इस महामारी के बीच SG016 इनहेलर एक बड़ा रोल अदा कर सकता है। ट्रायल सफल होने के बाद इसे पुरे ब्रिटेन के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।

You might also like
Leave a comment