एक ठग ऐसा, जिसने चुनाव आयोग से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर कमाया पैसा

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – साइबर अपराधी तरह-तरह के चाल चल रहे हैं और अपने झांसे में लोगों को लेकर भारी ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झुंझनू, राजस्थान से उजागर हुआ है। एक शख्स ने बकायदा भारतीय चुनाव आयोग की तरह वेबसाइट बनाकर लोगों से पैसे ऐठ रहा था। दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिलती जुलती इस वेबसाइट का भंडाफोड़ किया है। एक आरोपी को पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विशेष जागीर है। आरोपी झुंझनू राजस्थान का रहने वाला है।

दरअसल, इस ठगी की शिकायत चुनाव आयोग ने ही की थी। जांच की गई तो पूरा मामला पकड़ा गया। डीसीपी अन्येश राय के मुताबिक, के मुताबिक इस गलत वेबसाइट के जरिये आरोपी अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों को धोखा दे चुका है। आरोपी के पास से पुलिस ने जालसाजी में इस्तेमाल किये गये लैपटॉप और मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। यह ठग आईडी रिन्यू कराने के नाम पर हर शख्स से पांच सौ रुपये की फीस ठगता था। डीसीपी के मुताबिक आरोपी को राजस्थान से ही गिरफ्तार किया गया है। जांच में ही खुलासा हुआ कि स्नातक पास ठग सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर के बतौर भी पहले काम करता था।

You might also like
Leave a comment