Aaditya Thackeray On Vetal Tekdi Pune | आदित्य ठाकरे रविवार की सुबह वेताल टेकडी पर ट्रेकिंग करेंगे

Aaditya Thackeray On Vetal Tekdi Pune | Aaditya Thackeray will be trekking on Vetal Tekdi on Sunday morning

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Aaditya Thackeray On Vetal Tekdi Pune | शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे रविवार की सुबह सात बजे वेताल टेकडी का दौरा करेंगे. वेताल टेकडी से प्रस्तावित बालभारती पौड रोड का पर्यावरण प्रेमी और शिवसेना सहित विरोधी पार्टियां विरोध कर रही है. इसके बावजूद पुणे महानगरपालिका द्वारा यहां पर शुरू किए गए मार्किंगा को देखते हुए आदित्य ठाकरे का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.(Aaditya Thackeray On Vetal Tekdi Pune)

आदित्य ठाकरे गोखलेनगर के बारामती होस्‍टल से वेताल टेकडी तक ट्रैक करेंगे. टेकडी के मारुती मंदिर में इस ट्रैक का समापन होगा. इस छोटे ट्रैक में शिवसेना के साथ स्थानीय पर्यावरण प्रेमी बडी संख्‍या में उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी शिवसेना के शहर प्रमुख संजय मोरे और गजानन थरकुडे ने दी है.

Web Title : | Aaditya Thackeray will be trekking on Vetal Tekdi on Sunday morning