ACB Arrest PWD Executive Engineer | सार्वजनिक बांधकाम विभाग की बड़ी मछली एंटी करप्शन के जाल में ! घटनास्थल पर रिश्वत के अलावा 6 लाख 40 हजार मिले
वर्धा : पुलिसनामा ऑनलाइन – ACB Arrest PWD Executive Engineer | 50 लाख के बिल के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगकर रिश्वत की रकम सरकारी आवास पर लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. (Wardha ACB Trap) उनके खिलाफ वर्धा शहर पुलिस स्टेशन (Wardha City Police Station) में केस दर्ज किया गया है. (ACB Arrest PWD Executive Engineer)
गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रकाश नारायणदास बुब Prakash Narayandas Bub (57, कार्यकारी अभियंता, सार्वजनिक बांधकाम विभाग, वर्धा. नि. पारिजात, कार्यकारी अभियंता के सरकारी आवास, वर्धा) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की संस्था का सरकारी करार के अनुसार वृक्ष लगाने से पूर्व तीन चरणों का बिल मिला था. चौथे चरण के 50 लाख की बिल के लिए एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रकाश बुब ने शिकायतकर्ता को परेशान किया (Wardha Bribe Case).
उनके बिल का पांच फीसदी यानी एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी. रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने के कारण शिकायतकर्ता ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर दी. इस बीच गुरुवार को एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रकाश बुब ने सरकारी आवास पर शिकायतकर्ता से सरकारी गवाह के सामने 1 लाख रुपए की रिश्वत ली. इसी दौरान एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया. घटनास्थल पर रिश्वत लेने के अलावा 6 लाख 40 हजार रुपए मिले है. यह रकम एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने वीडियोग्राफी कर जब्त किया है. प्रकाश बुब के खिलाफ वर्धा शहर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. (ACB Arrest PWD Executive Engineer)
यह कार्रवाई नागपूर परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर (Nagpur ACB SP Rahul Maknikar),
अपर अधीक्षक मधुकर गितेनागपूर के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक डी.सी. खंडेराव (DySP DC Khanderao),
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र बावणेर, पुलिस हवलदार संतोष बावणकुले,
प्रशांत वैद्य, पुलिस कांस्टेबल प्रदीप कुचनकर, प्रीतम इंगले, प्रशांत मानमोडे की टीम ने की.
Web Title :- ACB Arrest PWD Executive Engineer | Nagpur Wardha Anti Corruption Bureau Arrest Public Works Department Executive Engineer Prakash Narayandas Bub In Bribe Case
पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! चांदनी चौक की ट्रैफिक 10 अप्रैल से रहेगी बंद ; जाने वैकल्पिक मार्ग
चौथा ‘एस. बालन कप’ चैम्पियनशिप टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! एमईएस क्रिकेट क्लब टीम नाकआउट दौर में