ACB Trap On Police Inspector | गिरफ्तारी का डर दिखाकर 25 लाख की रिश्वत मांगी; पहले हफ्ते के रुप में 2 लाख लेते पुलिस निरीक्षक सहित हवलदार एंटी करप्शन की जाल में फंसे

ACB Trap On Police Inspector | Mumbai ACB Arrest PI Bhushan Dayma In Bribe Case

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – ACB Trap On Police Inspector | गिरफ्तारी पूर्व जमानत खारिज होने के बाद गिरफ्तारी का डर दिखाकर 25 लाख रुपए की मांग कर पहले हफ्ते के तौर पर 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते मुलुंड पुलिस स्टेशन के (क्राइम) पुलिस निरीक्षक सहित हवलदार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथों पकड़ा है. (ACB Trap On Police Inspector)

 

इस मामले में पुलिस निरीक्षक भूषण मुकुंदलाल दायमा (उम्र 40) और हवलदार रमेश मछिंद्र बतकलस (उम्र 46)को गिरफ्तार किया गया है.

 

इस मामले में एक 35 वर्षीय युवक ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता के खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है. इस मामले की जांच में मदद करने व अपराध की गंभीरता को कम करने के लिए व गिरफ्तारी पूर्व जमानत रद्द होने से गिरफ्तार करने का डर दिखाया. गिरफ्तारी नहीं करने के लिए उनसे 25 लाख रुपए रुपए की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो से 7 जुलाई को की थी. इस शिकायत की 11 व 13 जुलाई को जांच की गई. इसमें पुलिस निरीक्षक दायमा ने समझौते के बाद 11 लाख रुपए स्वीकारे को तैयार हो गया. इसके अनुसार शुक्रवार को जाल बिछाया गया.
शिकायतकर्ता से पहले हफ्ते के तौर पर 2 लाख रुपए स्वीकारते हुए दायमा व बतकलस को पकड़ा है.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त विजय पाटिल, अपर पुलिस आयुक्त संजीव भोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश कानडे
के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त सालुंखे पाटिल, पुलिस निरीक्षक विद्या जाधव व उनके सहयोगियों ने की.

 

Web Title :  ACB Trap On Police Inspector | Mumbai ACB Arrest PI Bhushan Dayma In Bribe Case