ACB Trap on PSI Dilip Sapate | 45 हजार की रिश्वत लेते पुलिस सब इंस्पेक्टर दिलीप सपाटे एंटी करप्शन के जाल में फंसा

पुलिसनामा ऑनलाइन – ACB Trap on PSI Dilip Sapate | पुलिस स्टेशन की सीमा में बालू की ढुलाई करने के लिए प्रति ट्रक 15 हजार के हिसाब से 5 ट्रक के लिए 75 हजार रूपए की रिश्वत मांग कर 45 हजार स्वीकार करते हुए उमरेड तालुका के बेला पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर को नागपुर एसीबी की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा है। नागपूर एसीबी की टीम ने यह करवाई गुरुवार 1 सितंबर की देर रात बेला परिसर में की। (ACB Trap on PSI Dilip Sapate)
आरोपी का नाम दिलीप पुंडलिक सपाटे ( 57 नि. फ्रेंड्स कॉलनी, नागपूर) है। इस मामले में मंगलुरपीर तालुका के शिकायतकर्ता ने नाशिक एंटी करप्शन ब्यूरो को लिखित शिकायत की थी। शिकायतकर्ता का पांच ट्रक बेला परिसर से बालू की ढुलाई करता। यह ढुलाई सामान्य रूप से होने के लिए शिकायतकर्ता से प्रति ट्रक 15 हजार रूपए के हिसाब से 75 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायतकर्ता ने नागपुर एसीबी से इसकी शिकायत कर दी। (ACB Trap on PSI Dilip Sapate)
नागपूर एसीबी यूनिट ने जांच की तो पता चला कि पुलिस सब इंस्पेक्टर दिलीप सपाटे
ने 75 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी वह डील के बाद 45 हजार रूपए में तय हुआ।
इसके अनुसार गुरुवार की रात बेला परिसर में जाल बिछाया गया।
शिकायतकर्ता से 45 हजार की रिश्वत लेते सपाटे को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
सपाटे के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई पुलिस अधीक्षक राकेश ओला,
अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में उप अधीक्षक योगिता चाफले,
पुलिस निरीक्षक आशिष चौधरी, पुलिस अंमलदार वर्षा मते, सुरेंद्र शिरसाट, अनिल बहिरे,
अस्मिता मल्लेलवार, अमोल मेंघरे, हर्षलता भरडकर की टीम ने की।
Web Title :- ACB Trap on PSI Dilip Sapte | police sub inspector psi dilip pundalik sapate arrested for taking bribe from sand transporter nagpur crime news
Pune Crime | विमाननगर परिसर में जबरन हफ्ता वसूली करने वाले गिरोह पर एक्स्टॉर्शन का केस दर्ज