ब्राजील में 5 लाख के पार हुआ आकड़ा, रूस में 4 लाख तो इटली में 2 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है। जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में अब तक कोरोना के कुल 61,37,155 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक इससे 3,71,310 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 25,43,966 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 17,88,762 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 1,04,356 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

रूस में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 4,14,878 हो चुकी है। रूस में पिछले 24 घंटों में 9,035 मामले सामने आए हैं और 162 लोगों की मौत हुई है। जिसके साथ आंकड़ा 4,855 हो गया है।

ब्राजील भी कोरोना महामारी से बुरी तरह पीड़ित है। पिछले 24 घंटों में ब्राजील में 16,409 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए है और 408 लोगों ने अपनी जान गई है। जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 514,849 हो गई है। जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 29,314 पहुंच गयाहै।

सिंगापुर में कोरोना वायरस के 408 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मिलाकर अब तक 35,292 मामले सामने आ चुके हैं।

इटली में कोरोना के अब तक 2,33,019 मामले सामने आ चुके हैं। इटली में पिछले 24 घंटों में 70 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जिससे देश में मौत का आंकड़ा 33,415 हो गया है।

वहीं बात करे तुर्की का तो यहां भी हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार को यहां कोरोना संक्रमण के 839 मामले सामने आये है। जिसके बाद तुर्की में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 163,942 तक पहुंच गई।

You might also like
Leave a comment