पुलिस को बिजली का झटका देकर आरोपी फरार

November 23, 2020

मुंबई, 23 नवंबर – ट्रॉम्बे परिसर में रहने वाले आरोपी को पड्कने के लिए शुक्रवार को पुलिस उसके घर गई थी। लेकिन उसके पुलिस को बिजली का झटका देकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अब आरोपी को तलाश रही है।

ट्रॉम्बे के चित्ताकैंप परिसर में रहने वाले अब्दुल करीम उर्फ़ दुबई अकरम (27 ) पर मारपीट, लूट, चोरी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है। दो दिन पहले अब्दुल के घर में होने की जानकारी ट्रॉम्बे पुलिस को मिली। इसके अनुसार उसे पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर पहुंची थी। लेकिन अब्दुल ने पुलिस से बचने के लिए दरवाजे की कड़ी में बिजली का वायर जोड़कर बिजली शुरू कर दी थी।

एक पुलिसकर्मी ने जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो उसे बिजली का झटका लगा। इसके बावजूद पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। लेकिन अब्दुल घर का पत्रा तोड़कर फरार हो गया।