मनपा के लेटलतीफ अधिकारियों पर गिरी गाज

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – अनुशासनहीन कर्मचारियों को अनुशासनबद्ध बनाने में जुटे पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर के कार्रवाई की गाज अब मनपा के आला अधिकारियों पर भी गिरनी शुरू हो गई है। एक अहम बैठक की पूर्व सूचना देने के बाद भी उसमें देरी से आने और गैरहाजिर रहनेवाले आठ अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्हें कड़ी समझाइश देने के साथ उनके आधे दिन की हाजिरी लगाई गई है।
जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है, उनमें सहायक आयुक्त स्मिता झगडे, अण्णा बोदडे, स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.अनिल रॉय, मुख्य दमकल अधिकारी किरण गावडे, अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन सालवे, पर्यावरण विभागाल के कार्यकारी अभियंता संजय कुलकर्णी, मुख्य उद्यान अधीक्षक सुरेश सालुंखे, मोरवाडी स्थित मनपा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) के प्राचार्य शशिकांत पाटिल का समावेश है।
15 जून को मनपा के आईटी विभाग ने सुसज्ज जीवनमान विषय पर मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की थी। यह एक अहम बैठक और उसमें सभी की उपस्थिति और समय पर पहुंचने की अनिवार्यता की गई थी। इसकी सूचना भी मनपा के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी। इसके बावजूद उपरोक्त अधिकारी बैठक में समय पर नहीं पहुंचे और कुछ अधिकारी गैरहाजिर रहे। इसे अनुशासनहीनता करार देकर मनपा आयुक्त ने सभी आठ अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
You might also like
Leave a comment