अभिनेत्री कोयना मित्रा को 6 महीने की जेल 

0
मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – चेक बाउंस के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कोयना मित्रा को 6 महीने कारावास की सजा सुनाई गई है।  मॉडल पूनम सेठी    की शिकायत के बाद कोयना मित्रा को 1. 64 लाख रुपए के ब्याज सहित 4. 64 लाख रुपए देने का आदेश दंडाधिकारी नयायालय ने दिया है ।
पूनम सेठी   ने 2013 में कोयना मित्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी ।  बैंक अकाउंट में पर्याप्त रकम नहीं होने के कारण कोयना दवारा दिया गया चेक बाउंस हो गया था ।   कोयना ने खुद पर  लगे आरोपों से इंकार करते हुए अपर कोर्ट में मामले को चुनौती देने का संकट दिया है ।
कोयना ने पूनम को अलग अलग समय में 22 लाख रुपए दिए थे  
कोयना ने पूनम को अलग अलग समय में 22 लाख रुपए दिए थे ।   इनमे से तीन लाख रुपए का चेक बाउंस हो गया था. इसके बाद पूनम ने 19 जुलाई 2013 में कोयना को क़ानूनी नोटिस भेजा था।  इसके बावजूद कोयना ने यह रकम नहीं दी ।   इसके बाद पूनम ने 10 अक्टूबर 2013 को कोयना के खिलाफ कोर्ट के केस दर्ज कराया था ।
कोयना ने यह कहते हुए आरोपों से इंकार किया है कि पूनम सेठी 22 लाख रुपए उधार दे सके इतनी उसकी हैसियत नहीं है।
कोयना 2001 में ग्लैडरैग्ज मेगा मॉडल इंडिया स्पर्धा की विजेता बनी थी  
मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली 40 वर्षीय कोयना 2001 में ग्लैडरैग्ज मेगा मॉडल इंडिया स्पर्धा की विजेता बनी थी ।   2002 में उन्होंने राम गोपाल वर्मा की रोड से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था।  इसके बाद मुसाफिर, एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों में वह नज़र आई।
You might also like
Leave a comment