शादी होते लड़खड़ाई आदित्य की जुबान, बीबी से कहा- टेस्ट में कोई कसर नहीं, वर्ना ससुराल जाओ

aditya
December 5, 2020

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : सिंगर आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को मंगेतर श्वेता अग्रवाल से मंदिर में शादी की। श्वेता के साथ सात फेरे लेने के बाद आदित्य बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि श्वेता से शादी से करना सपना सच होने जैसा है। आदित्य ने शादी से पहले श्वेता को 11 साल तक डेट किया है। यह जोड़ी साल 2010 में अपनी पहली फिल्म ‘शापित’ के सेट पर मिली थी।

दस साल के अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, गायक ने कहा,  “मैं ‘शापित’ के सेट पर श्वेता से मिला था, जिसके बाद हम एक-दूसरे के करीब आने लगे। धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं उससे प्यार करने लगा हूं, तो फिर मैंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। शुरू में वह सिर्फ दोस्त बनना चाहती थी, क्योंकि हम दोनों उस वक्त बहुत छोटे थे और हमें अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत थी। हर रिश्ते की तरह हमने पिछले 10 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।

अब श्वेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शादी के बाद की रस्में निभा रही हैं।  आदित्य ने इस मौके पर श्वेता से कहा कि टेस्ट में कोई कसर नहीं छूटनी चाहिए वरना जाओ अपने ससुराल वालों के पास। फिर जब सब उन्हें ठीक करते हैं कि ससुराल नहीं, मायके वालों के पास तो आदित्य कहते हैं-हां मायके वालों के पास। इस दौरान एक और वाकया हुआ। शादी के दौरान आदित्य नारायण का पजामा फट गया। फइर उनकेदोस्त का पजामा उन्हें पहनना पड़ा। आदित्य कहते हैं कि वह सबसे यादगार पल है।