आईसीयू में एडमिट महिला के साथ छेड़छाड़, सुबह पति को लिखकर बताई रात की पूरी बात
जयपुर. ऑनलाइन टीम : राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में आईसीयू की एडमिट महिला के साथ अश्लीलता ने पूरे तंत्र को शर्मसार कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चित्रकूट थाना पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर अनुसंधान के बाद मंगलवार रात को आरोपी नर्सिंगकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। शैल्बी हॉस्पिटल के आईसीयू में हुई इस घटना को लेकर पूछताछ में महिला मरीज ने छेड़छाड़ करने की बात सामने आई, जो बलात्कार की श्रेणी में आती है। लिहाजा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला यह है कि एक महिला आइसीयू में भर्ती थी। ऑक्सीजन लगा हुआ था, वो बेसुध थी। उस वक्त आइसीयू में महिला स्टाफ भी उपस्थित थी, लेकिन आरोपी नर्सिंगकर्मी महिला स्टाफ को महिला मरीज के पास भेजने की बजाय खुद उसके पास गया था। उसने पहले अर्द्धचेतना को चेक किया, उसे टच करके देखा, इसके बाद मेल नर्सिंगकर्मी खुशीराम अश्लील हरकतें करता रहा। घटना के बाद पीड़िता रातभऱ रोती रही, सुबह पति के आने पर महिला ने लिखकर पूरी आपबीती बताई।
कहा जा रहा है कि सुबह जब अस्पताल का दूसरा स्टाफ पहुंचा, तो पीड़ित महिला ने महिला नर्स को अपनी आपबीती बताने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नर्सिंग कर्मचारी ने उसे धमका दिया, जिसकी वजह से वह कुछ नहीं बता सकी। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। मेल नर्सिंग कर्मी के अलावा अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। अस्पताल के बाहर तो सीसीटीवी लगे है, लेकिन आइसीयू में नहीं है, ऐसे में सभी से पूछताछ की जा रही है।
पति ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को इलाज के लिए जयपुर के शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया था। तबीयत खराब होने की वजह से शाम को उसका ऑपरेशन किया गया था। आईसीयू में किसी का रुकना अलाउड नहीं था। अस्पताल की तरफ से कहा गया कि जरूरत पड़ने पर उनको बुला लिया जाएगा, इसीलिए महिला का पति घर चला गया। इसी दौरान रात में इस तरह की घिनौनी हरकत हुई।