करदाताओं के पैसों की लूटखसोट कर रहें है सलाहकार

राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नगरसेवक नाना काटे का आरोप

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – विकास परियोजनाओं की रूपरेखा और टेंडर प्रक्रिया के तकनीकी कौशल के कामों को विशेषज्ञ सलाहकारों के जरिए पूरा कर परियोजनाओं को पूरा करने की बजाय सलाहकारों के जरिये करदाताओं के पैसों की लूटखसोट की जा रही है। यह सनसनीखेज आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक नाना काटे ने लगाया है। मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को सौंपे एक ज्ञापन के जरिये उन्होंने स्मार्ट सिटी अंतर्गत पिंपले सौदागर और पिंपले गुरव परिसर में केपीएमजी नामक।सलाहकार कंपनी द्वारा जिन परियोजनाओं की जांच की है उनकी रिपोर्ट पेश करने की मांग की है।
स्ट्रॉम वॉटर लाईन के जरिये जाया जानेवाले बरसाती पानी के मुद्दे पर ध्यानाकर्षित कर उन्होंने कहा, बरसाती पानी के उचित नियोजन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग की अमलबाजी करना जरूरी रहते हुए उस पानी को  स्ट्रॉम वॉटर लाईन के जरिये नदी नालों में छोड़ा जा रहा है। यहां भी केपीएमजी ने गलत सलाह दी है। पिंपले सौदागर परिसर में आवश्यकता न रहते हुए भी रोड के बीचोंबीच बड़े व्यास की पाईपलाईन डालकर केवल टेंडर की रकम बढ़ाकर 60 करोड़ रुपए का अनावश्यक खर्च किया जा रहा है। स्ट्रॉम वॉटर लाईन के काम में टेंडर राशि कम कर उसकी डिजाइन बदलने के आदेश शहर अभियंता, प्रकल्प अभियंता और सलाहकार को देने की मांग भी काटे ने की है।
You might also like
Leave a comment