AC को लेकर एडवायजरी… सरकार ने शंकाओं को किया दूर, कहा- आपके कमरे का तापमान इतना होना चाहिए

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना संक्रमण के बीच चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए लोगों के मन में शंकाएं थीं कि मॉल, कार्यालय, अस्पताल आदि में इसके प्रयोग से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है। अब सरकार ने रिहायशी इलाकों, अस्पतालों और कार्यालयों में एयर कंडीशनरों (AC) के इस्तेमाल को लेकर एक एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी के मुताबिक कमरे का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए, जबकि आर्द्रता (Humidity) का स्तर 40 से 70 प्रतिशत के बीच होना चाहिए। एडवायजरी में कहा गया है कि रिहायशी स्थानों पर कमरों में एसी की ठंडी हवा के साथ-साथ थोड़ी सी खिड़की खुली रख कर और एग्जास्ट फैन के द्वारा बाहरी हवा को भी आने देना चाहिए, जिससे कुदरती फिलट्रेशन के द्वारा निकासी हो सके।

नियमों का पालन करें : केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने देश भर में केंद्र सरकार की इमारतों की देखभाल करने की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एसी को लेकर जारी एडवायजरी का पालन करने को कहा है। इंडियन सोसाइटी ऑफ हिटिंग रेफ्रिजेटिंग एंड एयर कंडिशन इंजीनियर्स (आईएसएचआरएई) का कहना है कि आर्द्र जलवायु में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए, जबकि सूखे मौसम में आर्द्रता को दूर किया जाना चाहिए।

You might also like
Leave a comment