अक्षय के बाद अजय देवगन को भी दोहरा झटका, अब टल जाएगी अजय देवगन की ‘इन’ 2 फिल्मों की रिलीज!

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – देश में पिछले 2 महीनों से लॉकडाउन लागु है। ऐसे में सभी सेक्टर बंद पड़े हुए है। इसी क्रम में बॉलीवुड को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। शूटिंग, फिल्म की रिलीज सब रद्द कर दी गयी गई। इस बीच अक्षय कुमार के बाद अब अजय देवगन को दोहरा झटका लगा है। पहले ही सूर्यवंशी, 83 और सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज टल चुकी है। अब इस लिस्ट में अजय देवगन की दो बड़ी फिल्में भी शामिल होने जा रही हैं। खबर है कि अजय की फिल्म ‘भुज’ और ‘मैदान’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा सकती है।

भुज – 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर बनी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ को पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2020 को रिलीज होना था। अब खबर है कि इस फिल्म को अब विजय दिवस यानी 16 दिसंबर 2020 को रिलीज किया जा सकता है। फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था। बताया जा रहा है कि अभी इस फिल्म की कुछ शूटिंग बाकी बची हुई है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही नजर आएंगे।

मैदान – इस फिल्म के अलावा अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायॉग्रफी मैदान की रिलीज डेट भी आगे बढ़कर 2021 में जा सकती है। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब लॉकडाउन के अब यह फिल्म साल 2021 में ही रिलीज होगी।

You might also like
Leave a comment