जिओ के बाद अब Airtel का यह ऐप बताएगा आपको ‘कोरोना’ है या नहीं!, लॉन्च किया टूल

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – जिओ के बाद अब एयरटेल ने कोरोना वायरस के लक्षणों का पता लगाने के लिए एक टूल लॉन्च किया है। ये सेल्फ डायग्नॉस्टिक टूल है जो ये यूजर से उनकी जानकारी ले कर उन्हें बताएगा कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं या नहीं। इससे पहले जिओ ने भी इसी तरह का टूल लॉन्च किया है। जानकारी के मुताबिक, एयरटेल का ये टूल एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) ऐप में उपलब्ध होगा।

इस ऐप को WHO और मिनस्ट्री ऑफ हेल्थ अफेयर के गाइडलाइन के तहत बनाया गया है। एयरटेल का ये रिस्क स्कैनर ऐप यूजर से कई सवालों के जवाब मांगता है। इसके जरिए इंफेक्शन का लेवल पता लगाया जा सकता है। हालांकि जियो और एयरटेल का ये ऐप इस बात की गारंटी नहीं दे सकता है कि आपको कोरोना वायरस हुआ है या नहीं।

यह सिर्फ टूल्स है। असली चेकअप के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ अस्पताल जाना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबक, भारत सरकार CoWin20 नाम के एक ऐप पर काम कर रही है। ये ऐप कोरोना वायरस के मरीजों और उनसे मिलने वाले लोगों को ट्रैक करने के लिए तैयार किया जा रहा है। इससे पहले इस तरह के ऐप को सिंगापुर में भी कुछ समय पहले लॉन्च किया है।

You might also like
Leave a comment