भाजपा के जीत के बाद बंगाल में दीदी को लगा पहला झटका, टीएमसी के विधायक भाजपा में होंगे शामिल

0

कोलकाता : पोलीसनामा ऑनलाईन – बंगाल में भाजपा के बढ़ते कद देख दीदी हैरान है। लोकसभा चुनाव 2019 एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं विपक्ष हार से मायूस है। बात करें बंगाल की तो वहां लोकसभा चुनाव के बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में हार का मंथन चल रहा है। बंगाल में भाजपा को 18 सीट मिली है। वहीं टीएमसी 22 सीट पर सिमट गई। इस बीच शुक्रवार को ममता बनर्जी ने अपने एक विधायक शुभ्रांशु रॉय को पार्टी से निलंबित कर दिया।

निलंबित करने से पहले ममता ने शुभ्रांशु पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘गद्दार का बेटा’ तक कह दिया था। अब शुभ्रांशु रॉय ने भी दीदी को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। शुभ्रांशु ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह ‘नई पारी’ शुरू करेंगे जिसमें वे ‘खुलकर सांस’ ले सकेंगे।

Image result for विधायक शुभ्रांशु रॉय

विधायक शुभ्रांशु रॉय ने क्या कहा –
शुभ्रांशु रॉय ने कहा कि ‘मेरे पिता ने मुझे सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि मुझे झूठे आपराधिक मामले में फंसाया जा सकता है या मुझ पर हमला किया जा सकता है, मैं दो तीन दिन में भाजपा में शामिल होऊंगा।’ बता दें कि शुभ्रांशु रॉय भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं। मुकुल रॉय एक समय पर ममता बनर्जी के भरोसेमंद सहयोगी हुआ करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।

You might also like
Leave a comment