आगरा बस हाईजैक : पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक को लगी गोली

0

आगरा : ऑनलाइन टीम – आगरा बस हाईजैक का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुरे पुलिस विभाग में खलबली मच गयी। इस बीच खबर यह आ रही है कि आगरा से बस को अगवा करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक, थाना फतेहाबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।

घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता है। बस हाईजैक के मामले में उसका नाम ही सामने आ रहा था। हालांकि पुलिस ने घायल प्रदीप गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी है। साथ ही बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला –
कल सुबह 3 बजे गुरुग्राम से झांसी के मऊरानीपुर, छतरपुर, पन्ना के लिए 34 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस निकली थी। बस जैसे ही आगरा के दक्षिणी बाईपास के आगे पहुंची, तभी बस को कुछ लोगों ने ओवरटेक किया और बताया कि गाड़ी पर फाइनेंस है और किश्त समय से नहीं दिया जा रहा है। कार सवार लोगों ने कहा कि हम बस को ले जा रहे हैं।

इन लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को अपने साथ बैठा लिया और कार में सवार एक शख्स बस को चलाकर ले जाने लगा। बस में सवार यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी। हालांकि बाद में बस के यात्रियों को उतारकर दूसरी गाड़ी से झांसी भेज दिया गया। बस को इटावा से बरामद कर लिया गया था। इसके साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू हो गई थी और आज सुबह-सुबह बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है।

You might also like
Leave a comment