Coronavirus पर AIIMS डायरेक्‍टर का हिला देने वाला बयान, बोले- अभी तो कुछ नहीं जून-जुलाई में चरम पर पहुंच सकती है कोरोना

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना संक्रमण के देशभर से लगातार हजारों मामले रोज सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन और अन्य कदम उठाए जाने के बावजूद अभी इसके मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे यह जाहिर है कि जून और जुलाई में यह चरम पर होगा। इन दो महीनों में इसके सर्वाधिक मामले सामने आ सकते हैं।’

आज सुबह तक इनकी कुल संख्‍या बढ़कर 56,351 हो गए हैं। साथ ही देश में कोविड 19 से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 1,889 हो गई है। जिसके बाद एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के बयान से हड़कंप मच गया है। उन्‍होंने बताया कि कोरोना के डाटा का अध्‍ययन हम कई तरीकों से कर रहे हैं। डाटा के अध्‍ययन से यह बात तो साफ है कि अब यह लग रहा है कि जिस हिसाब से यह बीमारी बढ़ रही है उससे यह कहा जा सकता है कि बीमारी अगले एक दो महीने (जून-जुलाई) में अपने चरम पर होगी। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि इसके लिए कई फैक्‍टर भी काम करेंगे।

You might also like
Leave a comment