पाकिस्तान पर नहीं हुआ था एयर स्ट्राइक, मोदी ने बोला झूठ: शरद पवार

0

मुंबई :  पोलीसनामा ऑनलाईन – पुलवामा हमले के बाद भारत ने  जो हवाई हमला किया था वह पाकिस्तान में नहीं हुआ था । इस तरह के गंभीर आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस चीफ  शरद पवार ने लगाया है । उन्होंने कहा कि भारत ने यह हमला पाक अधिकृत कश्मीर में किया था और कश्मीर का वह  भारत का हिस्सा है । राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थापना  दिवस पर रविवार को फेसबुक लाइव के जरिये  पवार ने जो बातचीत की उसमे गंभीर आरोप लगाए है । लोकसभा चुनाव में मिली हार के के बाद शरद पवार के इस बयान  से नया विवाद शुरू हो सकता है ।

नरेंद्र मोदी ने लोगों की दिशाभूल की 

शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी लोगों की दिशाभूल की । पाकिस्तान  घर में घुस कर मारने की बात कही गई. इसलिए लोगों के बीच उनका आकर्षण बढ़ गया । लेकिन भारत का  यह हवाई हमला पाकिस्तान  में नहीं हुआ था बल्कि कश्मीर में हुआ था और यह भारत का हिस्सा है. आम लोगों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा और कई बातों की अधिक जानकारी नहीं है । इसका फायदा मोदी ने उठाया है । पाकिस्तान के खिलाफ द्वेष की  भावना निर्मित कर मोदी ने देश भर का वातावरण दूषित किया। इसे साम्प्रदायिक रंग दिया गया।

सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद  हुए थे 
गौरतलब है कि 14 फरवरी को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिमे 40 जवान शहीद हो गए थे । इसके बाद 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में  हवाई हमला कर आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद को तबाह कर दिया था । इस हमले में अनुमान है कि 250 आतंकवादी मारे गए थे ।
हवाई हमले के इस्तेमाल का आरोप लगाया 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले का ज़ोरदार इस्तेमाल  करते हुआ ऐसा बताया कि देश की सुरक्षा मजबूत हाथों में  आ गई है । है । ऐसे में पवार का यह बयान नया विवाद खड़ा  कर सकता है।

You might also like
Leave a comment