एयरलाइन का नई दिल्ली स्थित मुख्यालय दो दिनों तक सील, कर्मचारी निकला संक्रमित

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – एयर इंडिया के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एयरलाइन ने दिल्ली में अपना मुख्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया है, ताकि इमारत को संक्रमण मुक्त करने का कार्य हो सके। संक्रमित कर्मचारी गुरुद्वारा रकाबगंज मार्ग स्थित एयरलाइन की इमारत में कार्यरत है और सोमवार को शाम में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी महाप्रबंधक कार्यालय से जुड़ा हुआ है। इसके संपर्क में आने वाले सभी एयर इंडिया कर्मचारियों की पहचान भी की जा रही है। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ली गयी है। उन सभी लोगों को क्वारंटाइन में भेजने की प्रकिया शुरू कर दी गयी है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दुनिया के अलग-अलग देशों से बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया है। दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों में विमान से लोगों को लाया जा रहा है। इस मिशन में कॉमर्शियल विभाग की बेहद अहम भूमिका है, जिसके चलते इस विभाग के ज्यादातर कर्मचारी इन दिनों दफ्तर आ रहे थे।

You might also like
Leave a comment